scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशआज मेरा जन्मदिन नहीं है : चन्नी ने प्रधानमंत्री से बधाई मिलने के बाद कहा

आज मेरा जन्मदिन नहीं है : चन्नी ने प्रधानमंत्री से बधाई मिलने के बाद कहा

Text Size:

चंडीगढ़, एक मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मंगलवार को ‘‘जन्मदिन की बधाई’’ दी। हालांकि, चन्नी ने बाद में स्पष्ट किया कि आज उनका जन्मदिन नहीं है।

चन्नी को अन्य लोगों ने भी जन्मदिन की बधाई दी लेकिन उन्हें ट्विटर पर स्पष्ट करना पड़ा कि आज उनका जन्मदिन नहीं है।

चन्नी ने ट्वीट किया, ‘‘आज मुझे मिली बधाइयों के लिए आभारी हूं। हालांकि, आज मेरा जन्मदिन नहीं है। आपके आशीर्वाद का मेरे जीवन में सर्वोच्च महत्व है तथा यह मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मुझे दिए गए प्यार के लिए दिल से सभी का आभार व्यक्त करता हूं। सादर।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने भी चन्नी को बधाई दी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बिहार, पंजाब तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों क्रमश: नीतीश कुमार, चरणजीत सिंह चन्नी और एम के स्टालिन को जन्मदिन की बधाई दी थी।

भाषा गोला वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments