scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशकोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के 1618 बच्चों को लगाया गया टीका

कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के 1618 बच्चों को लगाया गया टीका

Text Size:

रायपुर, 16 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के पहले दिन 1618 बच्चों को टीका लगाया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य में कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण आज से शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन राज्य में इस आयु वर्ग के 1618 बच्चों को टीका लगाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जिला चिकित्सालयों में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य भर में इस आयु वर्ग के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरुआत के पहले दिन आज दुर्ग जिले में 40 बच्चों को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया गया। वहीं राजनांदगांव में 15, बेमेतरा में 37, कवर्धा में 180, बिलासपुर में 20, महासमुंद में 22, बालोद में 40, बेमेतरा में 37, कांकेर में 20, गरियाबंद में 175, कोंडागांव में 160, बलौदाबाजार-भाटापारा में 21, मुंगेली में 20, सरगुजा में 15, सूरजपुर में 12, बलरामपुर-रामानुजगंज में 21, सुकमा में 92, बीजापुर में 20, कोरबा में 160, बस्तर में 100, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 40, नारायणपुर में 125, दंतेवाड़ा में 20, जांजगीर-चांपा में 22, रायपुर में 31, रायगढ़ में 40 और कोरिया जिले में 30 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों के परिजनों से अपील की है कि वे कोविन ऐप पर अपने बच्चे का पंजीयन कराकर जिला अस्पताल जाकर टीका अवश्य लगवाएं और कोविड-19 से सुरक्षित रहें।

भाषा संजीव संजीव अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments