scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशराज्यसभा में GNCTD बिल को पारित होने से रोकने के लिए TMC सांसद दिल्ली रवाना : डेरेक ओब्रयान

राज्यसभा में GNCTD बिल को पारित होने से रोकने के लिए TMC सांसद दिल्ली रवाना : डेरेक ओब्रयान

ओब्रयान ने ट्वीट किया है कि विधेयक में दिल्ली की चुनी हुई सरकार से ताकत छीनने का प्रावधान है. यह लोकतंत्र, संविधान और संसद के सीने पर एक और वार है. अब तक का सबसे खराब विधेयक है

Text Size:

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल को अधिक अधिकार देने संबंधी विधेयक को राज्यसभा में पारित होने से रोकने के लिए उनकी पार्टी के सदस्य राष्ट्रीय राजधानी रवाना हो गए हैं.

ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘दो दिन में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस के सदस्य जीएनसीटी विधेयक को रोकने के लिए दिल्ली गए हैं. इस विधेयक में दिल्ली की चुनी हुई सरकार से ताकत छीनने का प्रावधान है. यह विधेयक लोकतंत्र, संविधान और संसद के सीने पर एक और वार है. अब तक का सबसे खराब विधेयक…..’

ओ ब्रायन ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर उच्च सदन में तृणमूल सदस्यों की अनुपस्थिति के मद्देनजर विधेयक पर चर्चा और पारित करने की प्रक्रिया स्थगित करने का अनुरोध किया था.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2021 को सोमवार को लोकसभा ने मंजूरी दी जिसमें साफ तौर पर यह प्रावधान है कि दिल्ली में ‘सरकार’ का मतलब ‘उपराज्यपाल’ है.

विधेयक में दिल्ली सरकार के लिए कोई भी कदम उठाने से पहले उप राज्यपाल की मंजूरी लेने को अनिवार्य बनाया गया है.

share & View comments