scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशटीएमसी ने 2020-21 में 42 लाख रुपये से अधिक का चंदा प्रदर्शित किया

टीएमसी ने 2020-21 में 42 लाख रुपये से अधिक का चंदा प्रदर्शित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने यह प्रदर्शित किया है कि उसे 42 लाख रुपये से अधिक का चंदा प्राप्त हुआ, जिनमें से ज्यादातर धन पार्टी के नेताओं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा पार्टी के सांसदों से मिला। पार्टी द्वारा चुनाव आयोग के पास दाखिल एक चंदा रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने प्राप्त चंदे के बारे में चुनाव आयोग को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में यह प्रदर्शित किया है कि उसे 1.29 करोड़ रुपये (चंदा के रूप में) प्राप्त हुए।

टीएमसी एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी है, जबकि शिअद एक राज्य स्तरीय पार्टी है।

टीएमसी ने अपनी चंदा रिपोर्ट में कहा है कि उसे वित्त वर्ष 2020-21 में 20,000 रुपये से अधिक के चंदे के रूप में कुल 42.51 लाख रुपये प्राप्त हुए।

यह रिपोर्ट 26 जनवरी को दाखिल की गई थी जिसे चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया।

टीएमसी द्वारा दाखिल रिपोर्ट के मुताबिक ममता ने 25 लाख रुपये का सर्वाधिक चंदा पार्टी कोष में दिया। उनके बाद इशरत बेगम का स्थान है, जिन्होंने तीन लाख रुपया दिया।

टीएमसी के कई सांसदों ने 50-50 हजार रुपये का चंदा दिया जबकि कुछ ने 2.5 लाख और एक लाख रुपये दिये।

शिअद को वित्त वर्ष 2020-21 में 1,29,14,000 रुपये चंदा मिला।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments