अगरतला, 24 जुलाई (भाषा) टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।
टीएमपी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस मुलाकात के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने त्रिपुरा में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लागू करने की तत्काल आवश्यकता पर चर्चा की। इसके अलावा त्रिपुरा के मूल निवासियों के हित में, लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार तिप्रासा समझौते के कार्यान्वयन में तेजी लाने पर भी चर्चा की गयी।’’
टीएमपी ने राज्य के मूल निवासियों के समग्र विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। जिसके बाद पिछले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल हो गई थी।
टीएमपी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बांग्लादेश की स्थिति और वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.