scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशबंगाल सफारी पार्क में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया

बंगाल सफारी पार्क में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया

Text Size:

सिलीगुड़ी, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर पश्चिमी बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बंगाल सफारी पार्क में एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, रिका नामक बाघिन स्वस्थ है और उसके तीन शावक भी ठीक हैं। उन्हें कड़ी निगरानी में और आम लोगों की नजर से दूर रखा गया है।

उन्होंने बताया कि तीन शावकों के जन्म के साथ ही पार्क में बाघों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

अधिकारियों ने कहा कि पार्क में बाघों की आबादी में वृद्धि संरक्षण प्रयासों का प्रमाण है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा हाल ही में पार्क में एक भालू ने भी एक शावक को जन्म दिया है।

वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि एक ‘लायन सफारी’ के लिए भी काम जारी है।

भाषा साजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments