scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशतरनतारन उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

तरनतारन उपचुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Text Size:

चंडीगढ़, नौ नवंबर (भाषा) तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय किए गए हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने रविवार को यह कहा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 12 कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि उपचुनावों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा की गई अब तक की यह सबसे बड़ी सीएपीएफ तैनाती में से एक है।

योजना के अनुसार, सभी 114 मतदान केन्द्र स्थलों (जिनमें 222 मतदान केन्द्र शामिल हैं) की सुरक्षा सीएपीएफ कर्मियों द्वारा की जाएगी।

सीएपीएफ की उपस्थिति के अलावा सभी मतदान केंद्र सीसीटीवी कैमरों और वेबकास्टिंग सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जिसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की समग्र निगरानी में रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बारीकी से की जाएगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों पर 46 माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी रहेगी।

सीईओ ने पुष्टि की कि सभी 222 मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून-व्यवस्था के किसी भी उल्लंघन से निर्वाचन अधिकारी सख्ती से निपटेंगे। उन्होंने मतदाताओं से स्वतंत्र और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

मतदान 11 नवम्बर को पूर्वाह्न सात बजे से शाम छह बजे तक होगा तथा परिणाम 14 नवम्बर को घोषित किये जाने की संभावना है।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद तरनतारन विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments