scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशगणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Text Size:

श्रीनगर, 23 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस समारोह से पहले कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी यहां गहन जांच अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवान आतंकियों की किसी भी नापाक कोशिश को विफल करने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर वाहनों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में हाल के दिनों में विस्फोट और अन्य घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ”हम लोग कल गणतंत्र दिवस के लिए ड्रेस रिहर्सल करेंगे जिसके बाद बृहस्पतिवार को मुख्य समारोह होगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ सुचारू ढंग से हो।”

गौरतलब है कि रविवार शाम शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक घायल हो गया था। वहीं, जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को एक के बाद एक हुए विस्फोटों में नौ लोग घायल हो गए थे।

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जम्मू में होगा। वहीं, घाटी में सबसे बड़ा समारोह शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

अधिकारियों ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम सहित घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह स्थलों के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

भाषा साजन

साजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments