नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर पर किसानों द्वारा प्रदर्शन के आह्वान से पहले ही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर सीमेंट के बैरिकेड्स लगा दिए हैं और सुरक्षा कड़ी कर दी है.
किसान सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आने वाले थे. शहर में किसानों का आना शुरू हो चुका है.
वहीं रविवार को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
टिकैत ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती. यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी. यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा.’
सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी।
यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा।#ना रुकेंगे #ना थकेंगे #ना झुकेंगे।@CPDelhi@ani@PTI_News pic.twitter.com/gw4WnFkZHM— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) August 21, 2022
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 75 घंटे तक बैठकर अपनी बकाया मांगों की मांग की.
संयुक्त किसान मोर्चा के अंतर्गत 40 के करीब किसान संगठन हैं जिनकी प्राथमिक मांग एमएसपी लागू करवाना है.
31 जुलाई को पंजाब में किसानों ने अमृतसर में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था और कई अन्य जगहों पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: कॉमेडी की दुनिया में कैसे पहचान बना रहे भारत के दलित कॉमिडियन