scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेश'हम टूरिस्ट लेन और वन विभाग की लाइसेंसी जीप में थे,' बाघिन के करीब जाने पर बढ़े विवाद पर बोलीं रवीना

‘हम टूरिस्ट लेन और वन विभाग की लाइसेंसी जीप में थे,’ बाघिन के करीब जाने पर बढ़े विवाद पर बोलीं रवीना

रवीना 22 नवंबर को सतपुड़ा बाघ अभयारण्य गई थीं जहां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रवीना के वाहन संरक्षित क्षेत्र में एक बाघ के पास आ गया था. अधिकारियों ने एक वीडियो के सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने बुधवार को कहा कि वह वन विभाग के लाइसेंस वाली जीप में सफर कर रही थीं, जो निर्धारित ‘टूरिस्ट लेन’ पर ही चल रही थी.

दरअसल, उनका यह बयान तब आया है, जब सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के अधिकारियों ने एक वीडियो के सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि सफारी के दौरान रवीना का वाहन संरक्षित क्षेत्र में एक बाघ के पास आ गया था.

रवीना 22 नवंबर को अभयारण्य गई थीं. उन्होंने ट्वीट किया कि वह सफारी पर वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षित गाइड और चालकों के साथ गई थीं.

एक स्थानीय समाचार चैनल की 25 नवंबर की वीडियो रिपोर्ट साझा करते हुए रवीना ने ट्वीट किया, ‘एक बाघ डिप्टी रेंजर की मोटरसाइकिल के पास आ गया था.’

उन्होंने कहा, ‘कोई यह नहीं बता सकता है कि बाघ कब और कैसे प्रतिक्रिया देगा. यह वन विभाग का लाइसेंसी वाहन था, उनके गाइड और चालक साथ थे, जिन्हें अपनी सीमाओं और वैधताओं की पूरी जानकारी है.’

रवीना ने बताया कि वह और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग चुप बैठे थे और उन्होंने बाघिन को आगे बढ़ते हुए देखा.

अभिनेत्री ने कहा, ‘हम पर्यटक पथ पर थे, जिसे बाघ अक्सर पार करते हैं. इस वीडियो में नजर आ रही बाघिन केटी को भी गाड़ियों के पास आने और गुर्राने की आदत है.’

एक अन्य ट्वीट में 48 वर्षीय रवीना ने कहा कि बाघ अपने इलाके के राजा होते हैं और घटना के दौरान वे ‘मूक दर्शक’ भर थे. उन्होंने कहा, ‘अचानक कोई भी गतिविधि उन्हें भी हैरान कर सकती है.’

सोशल मीडिया मंच पर सामने आए वीडियो में सफारी वाहन एक बाघ के करीब पहुंचते दिख रहा है. वीडियो में कैमरे के शटर की आवाज सुनाई देती है और एक बाघ उन लोगों पर दहाड़ता दिखाई दे रहा है. यह घटना मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में हुई.

वन के उपसंभागीय अधिकारी (एसडीओ) धीरज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद उन्होंने कथित घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को रवीना के अभयारण्य के दौरे के दौरान उनका वाहन कथित तौर पर एक बाघ के पास पहुंच गया था.

रवीना ने सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के दौरे की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की थीं. अभिनेत्री ने बाघों की तस्वीरें भी साझा की थीं, जो उन्होंने अभयारण्य में अपने दौरे के दौरान ली थीं.

बता दें इससे पहले रवीना ने 21 नवंबर को एक ट्वीट शेयर किया था जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश के पर्यटकों जिन्हें उन्होंने बदमाश कहा था कि पर्यटक बाघों पर पथराव करते हैं. ऐसा न करने की सलाह देने पर पिंजरे को हिलाते हैं-पत्थर फेंकते हैं. बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली HC का आदेश- बिग B की मंजूरी के बिना नहीं किया जा सकेगा उनके नाम, फोटो और आवाज़ का इस्तेमाल


share & View comments