scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशमुंबई में परीक्षण के दौरान मोनोरेल के बीम से टकराने के बाद तीन कर्मचारी घायल, कोच क्षतिग्रस्त

मुंबई में परीक्षण के दौरान मोनोरेल के बीम से टकराने के बाद तीन कर्मचारी घायल, कोच क्षतिग्रस्त

Text Size:

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) मुंबई के वडाला डिपो में बुधवार सुबह परीक्षण के दौरान मोनोरेल ट्रेन का एक डिब्बा बीम से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन ‘कैप्टन’ सहित तीन कर्मचारी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के अंदर कोई यात्री नहीं था।

मोनोरेल संचालक- महा मुंबई मेट्रो रेल ऑपरेशंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओपीएल) ने इसे एक मामूली घटना बताते हुए कहा कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मोनोरेल के तीन कर्मचारियों को चोट लगी है और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

बार-बार आ रही तकनीकी खामियों के कारण प्रणाली उन्नयन कार्य के लिए महानगर में नियमित मोनोरेल परिचालन अगली सूचना तक के लिए 20 सितंबर से स्थगित कर दिया गया था।

सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में ट्रेन थोड़ी झुकी हुई दिखाई दे रही है।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह नौ बजे हुई और मोनोरेल से चालक दल के दो सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना वडाला डिपो के ठीक बाहर एक ‘क्रॉसओवर’ प्वॉइंट पर उस वक्त हुई, जब सुबह करीब नौ बजे ‘सिग्नलिंग’ परीक्षण के लिए सफेद रंग के मोनोरेल रेक को बाहर निकाला जा रहा था।

उन्होंने कहा कि परीक्षण में शामिल कंपनी का एक इंजीनियर ट्रेन कैप्टन और कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ था। कर्मचारी अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद नजदीकी स्टेशन की ओर जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि पहले कोच के अंडरगियर, कपलिंग और बोगियों को भारी नुकसान पहुंचा है, साथ ही पहियों के कवर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गलियारे के नीचे से देखने पर ट्रेन दो बीमों के बीच फंसी हुई दिखाई दी, जिसका एक हिस्सा हवा में लटका हुआ था।

एमएमएमओपीएल ने मेधा एसएमएच रेल प्राइवेट लिमिटेड से 55 करोड़ रुपये प्रति कोच की दर से चार-कोच वाली 10 मोनोरेल ट्रेन खरीदी हैं।

मोनोरेल कर्मचारी संघ के सदस्यों के अनुसार, दुर्घटना के समय मोनोरेल में छह लोग सवार थे, जिनमें कुछ ऐसे कर्मचारी भी शामिल थे, जो ड्यूटी पूरी होने के बाद घर जा रहे थे। इनमें से ट्रेन कैप्टन, एक इंजीनियर और एक अन्य कर्मचारी घायल हो गए।

सायन अस्पताल के अनुसार, उनकी पहचान सोहेल पटेल (27), बुधजी परब (26) और वी जगदीश (28) के रूप में हुई है।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments