नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को तीन कर्मचारी सीवर में गिर गए। पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मदद करने गया एक व्यक्ति भी सीवर में फंस गया है।
पुलिस के अनुसार, समयपुर बादली थाने को शाम करीब साढ़े छह बजे (6:30) घटना की सूचना मिली।
पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की। दमकल विभाग के अधिकारी भी बचाव कार्य में जुटे हैं।
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बृजेन्द्र कुमार यादव बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी तक चारों में से किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
अभी पता नहीं चला है कि कर्मचारी सीवर में कैसे फंसे।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.