scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशठाणे में आभूषण की दुकान में तीन चोरों की सेंधमारी, चार लाख के गहनों सहित एक पकड़ा गया

ठाणे में आभूषण की दुकान में तीन चोरों की सेंधमारी, चार लाख के गहनों सहित एक पकड़ा गया

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 10 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में तीन लोगों ने आभूषण की एक दुकान की दीवार में बड़ा छेद कर उसमें सेंध लगाई, हालांकि उनमें से एक को दुकान से चार लाख रुपये से अधिक के गहने चुराते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोपरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को कोपरी इलाके में स्थित आभूषण की दुकान पर हुई। तब आरोपी बगल की दुकान में बतौर बढ़ई काम कर रहे थे।

साप्ताहिक अवकाश के चलते आभूषण की दुकान बंद थी। दोपहर में जब उसका मालिक किसी काम से आया तो उसने दुकान की बत्ती जलते पाया।

वह दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसा और एक आरोपी को आभूषण उठाते देखा। अधिकारी के अनुसार, दुकान के मालिक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया, जबकि आरोपी के दो अन्य सहयोगी भाग गए।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से चार लाख रुपये से अधिक के आभूषण बरामद किये गये हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

मनीषा सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments