scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशगोवा के तीन, असम के 13 छात्र यूक्रेन से लौटे

गोवा के तीन, असम के 13 छात्र यूक्रेन से लौटे

Text Size:

पणजी/गुवाहाटी, एक मार्च (भाषा) युद्धग्रस्त यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे गोवा के 17 छात्रों में से अभी तक तीन छात्र लौटे हैं। गोवा सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के एनआरआई आयुक्त नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि अन्य छात्रों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य सरकार ने यूक्रेन में फंसी गोवा की छात्रा रूपल गोसावी का गोवा के उप स्थानिक आयुक्त विकास कांबले द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत करते हुए एक तस्वीर भी जारी की है।

सवाईकर ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच वहां फंसे राज्य के लोगों के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है।

इस बीच, यूक्रेन में फंसे असम के 13 और छात्र मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंचे। इसके साथ ही यूक्रेन से निकाले गए राज्य के लोगों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य सरकार के पास यूक्रेन में फंसे 160 लोगों की सूची है और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर उन्हें निकालने की प्रक्रिया चल रही है।

भाषा गोला वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments