scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशदुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 741 कछुए बरामद

दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 741 कछुए बरामद

Text Size:

प्रयागराज, नौ दिसंबर (भाषा) एसटीएफ की जिला इकाई ने यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 741 कछुए बरामद किए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि एसटीएफ और थाना नवाबगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात घेराबंदी कर नवाबगंज टोल प्लाजा पर कछुआ की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लोगों की पहचान अमेठी जिले के रहने वाले शनि और सूरज जबकि राय बरेली जिले के रहने वाले आदर्श सिंह के तौर पर की गयी है और इनके पास से दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुए बरामद किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इन कछुओं के मांस और कैलिपी (झिल्ली) को सुखाकर शक्तिवर्धक दवा बनाई जाती है। कछुओं को धान और भूसी के बीच 27 बोरियों में छिपाया गया था।

पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि इन कछुओं को इन्होंने अमेठी के जगदीशपुर में सलमान, अकबर और फूल मोहम्मद से प्राप्त किया था और इसे लेकर वे पश्चिम बंगाल जा रहे थे जहां स्थानीय तस्करों से संपर्क कर इन्हें ऊचें दामों पर बेच दिया जाता।

भाषा राजेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments