scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशजयपुर के एक मॉल में आग लगने से तीन शोरूम जल कर खाक, कोई हताहत नहीं

जयपुर के एक मॉल में आग लगने से तीन शोरूम जल कर खाक, कोई हताहत नहीं

Text Size:

जयपुर, 22 अप्रैल (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर में टोंक रोड स्थित एक मॉल के तीसरी मंजिल पर शोरूम में मंगलवार सुबह आग लग गई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। नगर प्रशासन के अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी।

जयपुर ग्रेटर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव ने बताया कि मॉल के तीसरी मंजिल पर एक शोरूम में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी जिसने आसपास के दो अन्य शोरूम को चपेट में ले लिया।

यादव के अनुसार आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन की पांच दमकलों ने आग पर काबू पाया लेकिन आग के कारण तीनों शोरूम जलकर खाक हो गये।

उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

यादव ने बताया कि आग शोरूम के एसी में शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments