(पायल बनर्जी)
नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स), नयी दिल्ली के निदेशक पद के लिए तलाश-सह-चयन समिति द्वारा चयनित तीन चिकित्सकों के नाम को संस्थान की एक प्रमुख इकाई ने मंजूरी दे दी है और इसे अब अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास भेजा जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि इस शीर्ष पद के लिए एम्स के जिन तीन चिकित्सकों के नाम की सिफारिश की गई है, उनमें अंत:स्राव रोग (एंडोक्राइन) विभागाध्यक्ष डॉ निखिल टंडन, एम्स ट्रॉमा सेंटर प्रमुख एवं अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजेश मल्होत्रा और संस्थान के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (पांचन तंत्र एवं उससे संबंधित रोग) के प्रोफेसर डॉ प्रमोद गर्ग शामिल हैं।
‘तलाश-सह-चयन समिति’ द्वारा चयनित इन नामों को एम्स से संबंधित निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई के समक्ष मंगलवार को रखा गया, जिसने इन पर मुहर लगा दी।
सूत्रों ने बताया कि इन नामों को अंतिम मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एसीसी के पास भेजा जाएगा।
एम्स के नये निदेशक के लिए नामों का चयन करने वाली चार सदस्यीय समिति की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कर रहे थे। समिति के सदस्यों में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश एस गोखले, सरकार के प्रधान सलाहकार के. विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह शामिल थे।
एम्स, नयी दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 24 मार्च को समाप्त होने वाला था, लेकिन उनका सेवाकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया। वह इस पद पर 28 मार्च 2017 को नियुक्त हुए थे।
एम्स निदेशक पद के लिए करीब 32 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें एम्स के 13 चिकित्सक और आईसीएमआर महानिदेशक बलराम भार्गव भी शामिल थे।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.