नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार में लोक निर्माण कार्य (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने एक सड़क पुनर्निर्माण परियोजना को मंजूरी दी, जिसके तहत पूर्वी दिल्ली की तीन सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गयी है।
परियोजना को मंजूरी प्रदान करते हुए आतिशी ने कहा, ”यह परियोजना पूर्वी दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाएगी और लंबे अरसे तक मजबूती प्रदान करेगी। इसके साथ ही यह परियोजना इलाके को भी सुंदर बनाएगी।”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है और उन्हें सुखद अनुभव मुहैया करा रही है।
बयान के मुताबिक, इन सड़कों में सपेरा बस्ती से खोड़ा चौक सड़क संख्या 109, टिंबर मार्केट से नोएडी सीमा दल्लूपुरा रोड और मानव आश्रय कट से दल्लूपुरा टी-प्वाइंट बुद्धा सिंह मार्ग शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ”इस दिशा में हम शहर में सड़कों की स्थिति को प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों की पहचान कर उनका समाधान करने के लिए व्यवस्थित रूप से काम कर रहे हैं। इस योजना के तहत हम विशेषज्ञों की मदद से सड़कों का गहन मूल्यांकन करेंगे, सड़कों के रखरखाव और मजबूती के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर यह सुनिश्चित करेंगे कि ये सड़कें भारी यातायात और किसी भी मौसम की स्थिति का सामना कर सकें।”
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। यह देखते हुए कि इन सड़कों का निर्माण काफी समय पहले हुआ था, वर्तमान में इनके रखरखाव की आवश्यकता है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.