scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशगुजरात में तीन पुलिसकर्मी उनके ‘संगीत सफर’ का वीडियो वायरल होने पर निलंबित

गुजरात में तीन पुलिसकर्मी उनके ‘संगीत सफर’ का वीडियो वायरल होने पर निलंबित

Text Size:

गांधीधाम, 19 जनवरी (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में तैनात तीन पुलिसकर्मी बुधवार को निलंबित कर दिए गए। यह कदम एक वीडियो के वायरल होने के बाद उठाया गया जिसमें तीनों पुलिसकर्मी कार में सफर के दौरान संगीत का आनंद लेते दिखाई देते हैं, लेकिन इसमें न तो वे यातायात नियम का पालन करते दिखाई देते हैं और न ही मास्क पहनने के आदेश का पालन करते नजर आते हैं।

पूर्वी कच्छ के पुलिस अधीक्षक मयूर पाटिल ने इस मामले में कर्रवाई करते हुए तीनों के व्यवहार को अनुचित करार दिया।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यातायात नियमों की अनदेखी और पुलिस की छवि खराब करने वाले कृत्यों में शामिल रहने पर तीनों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि निलंबित पुलिसकर्मियों में जगदीश सोलंकी, हरेश चौधरी और राजा हिरागर शामिल हैं।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments