scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशसीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति पर तीन लोग हमला करते दिखे, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति पर तीन लोग हमला करते दिखे, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है। वीडियो फुटेज में उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में तीन व्यक्ति एक व्यक्ति पर कथित तौर पर चाकू से हमला करते और उसे ईंट से मारते दिख रहे हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) जितेंद्र मीणा ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

मीणा ने कहा, ‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। हम पीड़ित की पहचान करने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।’’

भाषा अमित सुभाष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments