scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशवडोदरा के पास डामर संयंत्र में टैंकर में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

वडोदरा के पास डामर संयंत्र में टैंकर में विस्फोट, तीन लोगों की मौत

Text Size:

वडोदरा, 27 जुलाई (भाषा) गुजरात में वडोदरा के पास एक संयंत्र में रविवार शाम डामर गर्म करने के दौरान एक टैंकर में विस्फोट हो गया, जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भद्रवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वडोदरा जिले के सावली तालुका के मोक्षी गांव में हुई।

अधिकारी ने बताया कि वाहन से चिपके हुए डामर को बैरल में डालने के लिए एक टैंकर को गर्म किया जा रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया और समीप खड़े तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों में वाहन का चालक और खलासी के साथ-साथ एक मजदूर भी शामिल है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘फंसे हुए डामर को निकालने के लिए टैंकर को गर्म किया जा रहा था। इसी दौरान टैंकर के अंदर गैस का दबाव बढ़ गया और उसमें विस्फोट हो गया।’’

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए वडोदरा के अस्पताल में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी अरमान जियाउल्ला (26), राजस्थान के अलवर निवासी अशोक गुर्जर (21) और वडोदरा निवासी शाकिब अख्तर खान (33) के रूप में हुई है।

भाषा रंजन सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments