scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशबस्सी में सड़क हादसे में दो युवतियों सहित तीन की मौत: पुलिस

बस्सी में सड़क हादसे में दो युवतियों सहित तीन की मौत: पुलिस

Text Size:

जयपुर, चार मई (भाषा) जयपुर के बस्सी इलाके में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में दो छात्राओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बस्सी थाने के सहायक उपनिरीक्षक तोताराम ने बताया यह हादसा उस समय हुआ जब बस्सी में तिराहे पर एक डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार दो युवतियों व युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रिया (22) और खुशी (21) व खुशीराम के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि युवतियां कोचिंग के लिए जा रही थीं और उन्होंने मोटरसाइकिल वाले से ‘लिफ्ट’ ली थी। तभी तिराहा पुल‍िया के पास एक डंपर ने वाहन को टक्कर मार दी।

घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments