scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशहैदराबाद में अमेरिकी नागरिक समेत तीन लोग पकड़े गए, 33 ग्राम कोकीन जब्त

हैदराबाद में अमेरिकी नागरिक समेत तीन लोग पकड़े गए, 33 ग्राम कोकीन जब्त

Text Size:

हैदराबाद, 24 अगस्त (भाषा) हैदराबाद में एक अमेरिकी नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 33 ग्राम से अधिक कोकीन जब्त की गई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अवैध रूप से कोकीन रखने और उसे कहीं ले जाने के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने पर आबकारी राज्य कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने शनिवार को उस जगह पर छापा मारा तथा 33.3 ग्राम कोकीन, चार मोबाइल फोन और चार पहिया वाहन जब्त किया।

इसमें कहा गया कि सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा हैदराबाद के दो व्यक्तियों एवं एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बेंगलुरु से संबंध रखने वाला मादक पदार्थ तस्कर फरार है।

विभाग ने कहा कि आरोपी बेंगलुरु गए थे और आपूर्तिकर्ता से 9,000 रुपये प्रति ग्राम की दर से कोकीन खरीदकर हैदराबाद लाए थे। इसने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी (जो हैदराबाद के रहने वाले हैं) कोकीन का सेवन करने और अकसर पार्टी आयोजित करने के आदी हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि हैदराबाद में कोकीन मिलना मुश्किल होने पर वे बेंगलुरु जाने लगे और तस्कर से नशीला पदार्थ खरीदने लगे।

इसमें कहा गया कि डेढ़ महीने पहले हैदराबाद आया अमेरिकी नागरिक उनके साथ बेंगलुरु गया और मादक पदार्थ लाने के लिए अपनी कार भी उपलब्ध कराई।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments