भद्रक, एक फरवरी (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में शनिवार को एक एंबुलेंस की एक डंपर से टक्कर होने से 26 वर्षीय व्यक्ति, उसके एक रिश्तेदार और एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। वह इस गाड़ी में अपने पिता का शव लेकर जा रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना भद्रक शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर मैतापुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई।
मृतकों की पहचान संजय जेना (26), सुधांशु जेना (42) और एंबुलेंस चालक दिलीप सिंह (43) के रूप में हुई है। संजय की मां साबित्री जेना को गंभीर चोटें आईं और उन्हें भोगराई अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संजय के पिता दिबाकर जेना की शुक्रवार रात को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किसी बीमारी के इलाज के दौरान मौत हो गई थी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे उनके शव को भोगराई थाना क्षेत्र के पलासिया गांव में उनके पैतृक स्थान पर ले जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.