scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशउत्तराखंड के टिहरी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

Text Size:

नयी टिहरी (उत्तराखंड), 17 मई (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घनसाली के थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि जिले के भिलंगना ब्लॉक में पुरवाल-अंथवाल मोटर मार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार रमेश प्रसाद अंथवाल (55) और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल (68) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब 1:30 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर ग्रामीण मोटर मार्ग पर चारी नामे टोक के पास गहरी खाई में गिर गई।

अस्पताल ले जाते समय दोनों भाइयों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक अन्य दुर्घटना में, जिले के चंबा-कोटि कॉलोनी मोटर मार्ग पर एक कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई।

चंबा के थाना प्रभारी एल एस बुटोला ने बताया कि कार चालक की पहचान अजय रावत (43) के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

भाषा

शुभम सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments