पालनपुर, एक अप्रैल (भाषा) गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि डीसा कस्बे के निकट स्थित फैक्टरी में आग लगने के बाद हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के कारण उसके कुछ हिस्से ढह जाने से कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए डीसा नगरपालिका के अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है तथा छह घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा योगेश सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.