जूनागढ़, तीन मई (भाषा) गुजरात के जूनागढ़ शहर में बुधवार को भूमिगत गैस पाइपलाइन में आग लगने से एक महिला, उसकी तीन साल की बेटी और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी।
बी-डिवीजन थाने के एक अधिकारी ने कहा कि खुदाई के काम के दौरान भूमिगत गैस पाइपलाइन में दरार आने से आग लग गई, जिससे छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
अधिकारी ने कहा कि खुदाई के काम में इस्तेमाल की जा रही मशीन के कारण गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) चरणसिंह गोहिल ने कहा, ‘आज सुबह जूनागढ़ शहर के झांजरदा रोड इलाके में आग लगने की घटना हुई। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया। घटना में छह लोग झुलस गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई।’
उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गोहिल ने कहा कि पीड़ितों के परिजनों को सरकारी योजना के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रूपीबेन सोलंकी (39), उनकी बेटी भक्ति (3) और हरेशभाई रबाडिया के रूप में हुई है।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.