scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअलीगढ़ में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल

अलीगढ़ में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल

Text Size:

अलीगढ़ (उप्र), 12 मई (भाषा) अलीगढ़ जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रविवार शाम बरला थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव के पास यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक मोटरसाइकिल सवार ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में सामने से आ रही अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गर्वित सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अमरचंद, गुड्डू शर्मा और मुकुल शर्मा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments