शिमला, नौ मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चंबा-पठानकोट मार्ग पर रविवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पंजीकृत मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (जेके 08पी 7325) जिस वक्त खाई में गिरी उसमें छह लोग मौजूद थे।
उसने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वाहन चालक के नियंत्रण खो देने से यह फिसलकर खाई में गिर गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विद्या देवी, मनु (14) और महिंदर कुमार (48) के रूप में हुई है। ये जम्मू-कश्मीर के कठुआ के रहने वाले थे।
उसने बताया कि घायलों की पहचान शंकर (32), पठानू राम और यश (6) के रूप में हुई है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
भाषा प्रीति प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.