राजकोट, 19 अप्रैल (भाषा) गुजरात के राजकोट जिले में शनिवार शाम एक कार की एक अन्य चौपहिया वाहन से भिड़त के बाद आग लग गई जिसमें तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार में आठ लोग सवार थे।
अधिकारी ने बताया कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि तीन वर्षीय एक बच्ची लापता है।
अजी धाम पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजकोट को भावनगर से जोड़ने वाले राज्य राजमार्ग पर स्थित सरधार गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि भिड़ंत में शामिल दोनों कारें आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गईं।
उन्होंने बताया, ‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें बचा लिया गया। उन्हें राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान निरुबेन मकवाना (35), हिमांशी सरवैया (22) और मीत सकारिया (12) के रूप में हुई है। हेतवी मकवाना (3) लापता है।’
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.