छतरपुर (मप्र), चार मई (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दो कार की आमने-सामने की टक्कर में दो साल के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस निरीक्षक श्रद्धा शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात करीब 11 बजे बड़ा-मलहरा पुलिस थाना क्षेत्र के एक ढावे के पास हुई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सागर जिले के निवासी गजेंद्र अहिरवार (35), उनके बेटे यश (दो) और स्थानीय अमर वाधवानी (53) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में अहिरवार की पत्नी आरती (35), रितु वाधवानी (51) और मयूर वाधवानी (29) शामिल हैं और उनका ग्वालियर के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एक एंबुलेंस और एक बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया और पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया
भाषा ब्रजेन्द्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.