scorecardresearch
Monday, 1 December, 2025
होमदेशराजस्थान के पाली जिले में जीप के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, 25 घायल

राजस्थान के पाली जिले में जीप के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, 25 घायल

Text Size:

जयपुर, एक दिसंबर (भाषा) राजस्थान के पाली जिले में सोमवार को एक जीप के खाई में गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बाली थाना प्रभारी परबत सिंह ने बताया कि हादसा सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कुंडाल इलाके में हुआ जब जीप में सवार यात्री पांच बोर सायरा (उदयपुर) से शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे। वाहन में कुल 28 यात्री सवार थे।

पुलिस के मुताबिक, कुंडाल और दानवली के बीच ढलान से उतरते समय जीप का पिछला पहिया निकल गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। कई यात्री बाहर गिर गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। दो एम्बुलेंस और कई निजी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 13 यात्रियों को बाद में पाली जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान तेरसी, कालाराम और सीता के रूप में हुई है।

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने हादसे पर दुख जताते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कुंडाल, पाली में जीप के खाई में गिरने से तीन लोगों की मृत्यु और 25 घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments