scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के जबलपुर में बस पलटने से तीन लोगों की मौत, 25 घायल

मध्यप्रदेश के जबलपुर में बस पलटने से तीन लोगों की मौत, 25 घायल

Text Size:

जबलपुर, 23 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में रविवार सुबह नागपुर जा रही एक निजी बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना सुबह लगभग चार बजे बरगी थाना क्षेत्र में रमनपुर घाटी में हुई।

पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के अयोध्या से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना वाहन चालक को झपकी आने के कारण हुई।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान हैदराबाद निवासी मलम्मा (45), नागपुर निवासी शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोडे (42) के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि घायलों को लखनादौन और जबलपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments