scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशकार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत

कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत

Text Size:

भुवनेश्वर, 16 मई (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-326 पर शुक्रवार को एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा जिले के बैपारिगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौड़गुड़ा चाक के पास हुआ।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार छह लोगों में से पांच एक ही परिवार के सदस्य थे और वे नयागढ़ से मलकानगिरी स्थित अपने रिश्तेदार के घर गर्मी की छुट्टियां बिताने जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।

पुलिस को संदेह है कि चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण कार सड़क से फिसलकर पेड़ से टकरा गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

भाषा राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments