ठाणे/पालघर, सात मई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कोलसेवाडी इलाके में बेमौसम बारिश के दौरान एक ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिर गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार देर रात की है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रिक्शा चालक उमाशंकर वर्मा (53), नंदा राउत (35) और सीताराम शेलके (45) के तौर पर हुई है।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अनुसार, शहर में रात पौने नौ बजे से सवा 10 बजे के बीच 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि पेड़ गिरने की 13 घटनाओं का पता चला है।
अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण ईंट के भट्टों तथा खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
भाषा योगेश निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.