scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशसिक्किम के नामची में हेरोइन के साथ तीन लोग गिरफ्तार

सिक्किम के नामची में हेरोइन के साथ तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

गंगटोक, पांच मई (भाषा) सिक्किम के नामची जिले में पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों के पास से 815 ग्राम हेरोइन जब्त की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मेल्ली के थाना प्रभारी किशोर छेत्री के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने जोरेथांग क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हेरोइन जब्त की।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मादक पदार्थ तस्करी के बड़े गिरोहों से उनके संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

एक अन्य घटनाक्रम में रविवार रात सिंगताम की एक पुलिस टीम ने थाना प्रभारी शेर बहादुर मंगेर के नेतृत्व में आदर्श गांव क्षेत्र से 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से भूरे रंग का पदार्थ जब्त किया, जो संभवतः ‘ब्राउन शुगर’ है।

पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए मादक पदार्थ की कुल मात्रा 122.80 ग्राम है, जो 103 छोटे पैकेट में जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments