scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमदेशमणिपुर में जबरन वसूली के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

मणिपुर में जबरन वसूली के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, दो अप्रैल (भाषा) मणिपुर के काकचिंग और इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षाबलों ने जबरन वसूली के आरोप में प्रतिबंधित संगठन के एक सदस्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक प्रतिबंधित संगठन कंगलेईपाक पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरईपीएके)-प्रो के एक कार्यकर्ता को मंगलवार को काकचिंग जिले के ऐहंग गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा, ‘‘पीआरईपीएके-प्रो संगठन का कार्यकर्ता काकचिंग जिले के वांगू चैरेल और पंगलताबी इलाकों में और उसके आसपास जबरन वसूली की गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल है।’’

उसने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई क्षेत्र में वाहनों से जबरन वसूली की गतिविधियों में भूमिगत संगठनों की मदद करने में शामिल दो लोगों को सोमवार को इंफाल पूर्व जिले के वांगखेई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षाबलों ने मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले के साजिरोक से तलाश अभियान के दौरान पांच आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद का जखीरा भी जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान एक एसएलआर और एक मैगजीन, सिंगल बैरल बंदूक, नौ एमएम की तीन पिस्तौल और तीन मैगजीन, गोला-बारूद, एक हथगोला, चार स्मोक ग्रेनेड और अन्य सामान जब्त किया गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments