scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशबेंगलुरु में एक कंपनी के एमडी और सीईओ की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु में एक कंपनी के एमडी और सीईओ की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 12 जुलाई (भाषा) बेंगलुरु में एक निजी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अमृतहल्ली पुलिस ने इंटरनेट ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता ‘एयरॉनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना मंगलवार शाम अमृतहल्ली में पंपा एक्सटेंशन में हुई।

उन्होंने बताया कि इन तीनों की पहचान मुख्य आरोपी शबरीश उर्फ फेलिक्स (27), विनय रेड्डी (23) और संतोष उर्फ संथु (26) के तौर पर हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी एयरॉनिक्स के कार्यालय में घुस गए थे और प्राइवेट लिमिटेड के एमडी फणीन्द्र सुब्रमण्या तथा सीईओ वीनू कुमार की हत्या कर दी थी। घटना के समय कई अन्य कर्मचारी कार्यालय में मौजूद थे। आरोपियों के भागने के बाद कर्मचारी घायलों को अस्पताल ले गए, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।

हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस को संदेह है कि व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के कारण इस क्रूर अपराध को अंजाम दिया गया।

फेलिक्स कंपनी का पूर्व कर्मचारी था जिसने हाल ही में इस्तीफा देने के बाद अपना खुद का एक कारोबार शुरू किया था। फेलिक्स ने अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी।

पुलिस ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ही अन्य जानकारी मिल पाएंगी।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments