ठाणे, 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक राजमार्ग पर एक व्यापारी को बंदूक दिखा कर 13 लाख रुपये लूटने की घटना के दस दिन बाद इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन-एक) एस. एस. बुरसे ने बताया कि बाइक सवार लुटेरों ने 12 अप्रैल की रात को भिवंडी और वाशी के बीच एक सुनसान स्थान पर एक ऑटोरिक्शा को रोका और उसमें मौजूद व्यापारी के साथ लूटपाट की।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने रिवॉल्वर एवं चाकू दिखाकर पीड़ित को धमकाया और नकदी छीनकर फरार हो गए।
पुलिस की एक विशेष टीम ने मार्ग पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए खुफिया जानकारी का भी इस्तेमाल किया। जांच करने पर पुलिस को आरोपी फैजान अली अब्दुल सत्तार अंसारी (41) के बारे में पता चला, जो भिवंडी के एक पावरलूम में मजदूरी करता है।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद निजी क्षेत्र के कर्मचारी विवेक वाघमोड़े (22) और प्लंबर मयूर राजेंद्र पाटिल (22) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में संलिप्त दो और आरोपी अभी फरार हैं।
उसने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत डकैती, लूटपाट और गलत तरीके से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए 5.25 लाख रुपये बरामद किए तथा अपराध में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त कीं।
उसने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
प्रीति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.