scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशजल्द ही देश के तीन नए रूटों को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

जल्द ही देश के तीन नए रूटों को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

दिल्ली से हावड़ा करीब 15 घंटे, दिल्ली से मुंबई 13 घंटे और दिल्ली से जम्मू केवल 7 घंटे में पहुंच जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली देश की सबसे तेजी से दौड़ने वाली स्वदेश निर्मित ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस अब जल्द ही तीन नए शहरों के लिए शुरू की जाएगी. यह नई ट्रेनें दिल्ली से जम्मू, दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से हावड़ा के बीच शुरू होगी. रेल मंत्रालय ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ​तीनों स्थानों के लिए टाइम टेबल बनाकर तैयार कर लिया है. दिल्ली से हावड़ा करीब 15 घंटे, दिल्ली से मुंबई 13 घंटे और दिल्ली से जम्मू केवल 7 घंटे में पहुंच जाएगी. जम्मू के लिए यह अगस्त 2019 और बाकि शहरों के लिए 2020 तक शुरू होगी.

स्वदेश निर्मित यह ट्रेन चलने के साथ ही कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है. अब देखना है कि वंदेभारत अपनी उच्च तकनी​क और यात्रि​यों को दी जा रही सुविधा को बरकरार रख पाती है या नहीं. तब जब इसके शुरुआती दिनों में ही ट्रेन अपनी लेटलतीफी, खाना में खराबी की शिकायत और ज्यादा किराए को लेकर चर्चा में बनी हुई है. यहां यह बताना जरूरी है कि केंद्र में मौजूद भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना देश की ट्रेन को गति देना है और रेल मंत्री पीयूष गोयल उस सपने को गति देने में जुटे हैं. पीएम मोदी का सपना देश में बुलेट ट्रेन चलाने का भी है.

अब यह देखना रुचिकर होगा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इन तीनों जगहों से अपने आप को कैसे आगे बढ़ाती है.

दिल्ली से जम्मू तक का सफर अमूमन राजधानी सहित सुपरफास्ट ट्रेनों में यह सफर लगभग 9.30-11 घंटों का होता है जबकि इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के समय में 2 से 3 घंटे का समय बचेगा, और यह जम्मू करीब सात घंटे में पहुंचाएगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह छह बजे चलेगी. 8.20 पर अंबाला और 9:45 पर लुधियाना पहुंचेगी. दोपहर में 1.30 बजे जम्मू पहुंचेगी. उसी दिन यह ट्रेन जम्मू से 2.45 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी. रात 10.20 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी. यह पूरी ट्रेन चेयर कार होगी.


यह भी पढ़ें: अब रेलवे का पूरा फोकस जनरल और स्लीपर क्लास की साफ-सफाई पर, टीटीई को मिली जिम्मेदारी


इसके अलावा दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली से मुंबई तक सफर तय करने में 13 घंटे का समय लगेगा. यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7.40 पर रवाना होगी. अगले दिन सुबह 8.40 बजे मुंबई सेट्रल पहुंच जाएगी. वहीं मुंबई सेंट्रल से शाम 7.45 पर रवाना होगी. अगले दिन सुबह 8.45 पर नई दिल्ली पहुंच जाएगी. यह ट्रेन को रोज चलाया जाएगा. कोटा और वडोदरा पर इस ट्रेन को स्टाप दिया गया है. ट्रेन में एसी स्लीपर कोच होंगे.

दिल्ली से हावड़ा के चलने वाली वंदे मातरम एक्सप्रेस अपना पूरा सफर 15 घंटे 20 मिनिट में तय करेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 6 बजे शुरु होगी. कानपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और धनबाद स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 9.20 मिनिट पर हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से शाम को 4.30 बजे रवाना होगी.अगले दिन सुबह 7.50 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन एसी स्लीपर होगी.

बता दें कि लखनऊ से दिल्ली के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने पर काम शुरू हो गया है. रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे से ट्रेन के टाइम टेबल और इसके संचालन की संभावनाओं का प्रस्ताव मांगा है. बता दें कि पिछले दिनों रेलवे बोर्ड की मीटिंग भी हुई थी. इस बैठक में नई दिल्ली-कानपुर-लखनऊ रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. बोर्ड इस रूट पर तेजस एक्सप्रेस की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस को चला सकता है.

यह ट्रेन 220 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ने में सक्षम है. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक 15 फरवरी से शुरू हुई है.

केंद्रीय मंत्री ने खराब खाने देने की थी शिकायत

इसी महीने 10 तारीख को बनारस से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में केंद्रीय साध्वी निरंजन ज्योति और अन्य या​त्रियों को घटिया और बासी खाना परोस देने का मामला भी सामने आया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर और अन्य यात्रियों ने इस मामले की शिकायत भी दर्ज की थी. इस मामले की शिकायत रेल मंत्री तक भी पहुंचाई गई थी.

share & View comments