गुवाहाटी, 13 मई (भाषा) असम में देशद्रोह के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से राज्य में कुल 56 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शर्मा ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान धुबरी के लालचन अली, लखीमपुर के समीर अली और कार्बी आंगलोंग के रकीब हुसैन के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘दुश्मन के साथ सहानुभूति रखने का कोई भी कृत्य देशद्रोह है। राष्ट्रविरोधी तत्वों पर नकेल कसी जा रही है – ऐसे 56 तत्व अब सलाखों के पीछे हैं।’’
इससे पहले, सर्व भारतीय संयुक्त गणतांत्रिक मोर्चा (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम को पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका का ‘‘बचाव’’ करने के लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.