scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशमेरठ में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

Text Size:

मेरठ, (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक इनामी अपराधी और उसका साथी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद दोनों घायल बदमाशों और उनके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार की सुबह यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात कंकरखेड़ा थाने की पुलिस की एक टीम लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर जांच कर रही थी। जांच के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि इनामी बदमाश मोनू उर्फ मोहन गिरी (गाजियाबाद) एक बाइक से अपने दो साथियों के साथ आ रहा है।

मोनू उर्फ मोहन गिरी ग्राम पोहल्ली निवासी लाखन सिंह (27) की आठ जून को अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित था।

सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तभी लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बदमाशों ने पुलिस को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें अभियुक्त मोनू उर्फ मोहन गिरी और सोहेल कुरैशी (मेरठ) पैर में गोली लगने से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि बदमाशों के एक अन्य साथी हारुन कुरैशी (गाजियाबाद) ने अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी पकड़ लिया। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनमें अभियुक्त मोनू उर्फ मोहनगिरि के खिलाफ मेरठ के कंकरखेड़ा के अलावा गाजियाबाद के कई थानों में हत्या समेत गंभीर मामले दर्ज हैं।

एएसपी ने बताया कि पुलिस को गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे और बाइक बरामद हुई है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments