इंफाल, 20 अगस्त (भाषा) पूर्वी इंफाल जिले में सुरक्षाबलों ने जबरन वसूली में संलिप्तता के आरोप में एक प्रतिबंधित संगठन के विभिन्न गुटों के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि उनमें से दो को मंगलवार को पकड़ा गया, जबकि एक को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (एमएफएल गुट) के एक स्वयंभू ‘कॉर्पोरल’ को मंगलवार को वांगखेई स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय व्यक्ति घाटी क्षेत्र में आम लोगों से कथित तौर पर जबरन वसूली करता था।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के 33 वर्षीय कार्यकर्ता को खुरई हेइकरू मखोंग में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार केसीपी (एमएफएल) का एक और कार्यकर्ता सोमवार को मिनुथोंग पुल के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने कहा कि 27 वर्षीय उग्रवादी घाटी क्षेत्र में दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आम लोगों से कथित तौर पर जबरन वसूली करने में शामिल था।
पुलिस ने कहा कि राज्य में जबरन वसूली और अन्य अपराधों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
भाषा सुमित जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.