scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

फरीदाबाद, सात जुलाई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी बन कर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से तीन मोबाइल, चार सिम कार्ड तथा 64000 रुपये नकद बरामद किए है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कामिल अब्बास, रहबर अली तथा मोहम्मद अनीस के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि कामिल दिल्ली के उत्तम नगर, रहबर अली उत्तर प्रदेश के बरेली तथा मोहम्मद अनीस उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में इनका चौथा साथी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

सिंह ने बताया कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments