नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने राजधानी के गौतम नगर इलाके से गोगी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अभियुक्तों की पहचान नरेला निवासी अमित उर्फ कमांडर (32), शाहपुर जट निवासी सन्नी (30) और हरियाणा के सोनीपत निवासी अमित (21) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को प्राप्त एक गुप्त सूचना के आधार पर गौतम नगर में छापेमारी की, जहां से तीनों हथियारबंद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि उनके पास से तीन पिस्तौल और आठ गोलियां तथा एक बलेनो कार बरामद की गयी हैं।
उन्होंने बताया कि कमांडर पिछले कई वर्षों से विभिन्न गिरोहों से जुड़ा रहा है तथा वह दिल्ली-एनसीआर में इन गिरोहों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था।
भाषा सुरेश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.