scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Text Size:

चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 12 मई (भाषा) कर्नाटक के होलालकेरे के पास सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार एक लॉरी से टकरा गई।

यह परिवार आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से उडुपी जा रहा था। हादसा मंगलवार तड़के करीब चार बजे हुआ।

प्राथमिक जांच के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार चलाते समय वाहन चालक को नींद आ गई जिसके कारण गाड़ी दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रही लॉरी से टकरा गई। लॉरी मंगलुरु से बेल्लारी की ओर जा रही थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक महिला समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हो गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका चित्रदुर्ग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments