scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशतेलंगाना में बारिश संबंधी घटनाओं में तीन की मौत

तेलंगाना में बारिश संबंधी घटनाओं में तीन की मौत

Text Size:

हैदराबाद, 25 जुलाई (भाषा)तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के दौरान अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बारिश के दौरान 23 जुलाई को करीमनगर जिले के एलएमडी जलाशय में मछली पकड़ने गए दो लोग डूब गए।

उसने बताया कि 23 जुलाई को मुलुगु जिले के वजीदु मंडल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोपहिया वाहन चला रहे 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इस बीच, शुक्रवार को राज्य के कई स्थानों पर व्यापक वर्षा हुई।

तेलंगाना विकास योजना सोसाइटी ने बताया कि करीमनगर जिले के बोमपल्ली में शुक्रवार दोपहर तक 107 मिमी जबकि हैदराबाद के उप्पल में 14.3 मिमी बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र ने तेलंगाना के लिए अपने पूर्वानुमान और किसानों के मौसम बुलेटिन में कहा कि शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक तेलंगाना के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

केंद्र के मुताबिक इस दौरान आदिलाबाद, कुमराम भीम आसिफाबाद और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

बुलेटिन के मुताबिक 26 जुलाई की सुबह 8.30 बजे से 27 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक तेलंगाना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस अवधि में आदिलाबाद, कोमराम भीम आसिफाबाद और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments