विशाखापट्टनम, सात अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बृहस्पतिवार को एक वेल्डिंग दुकान में खाना पकाने के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह हादसा बंदरगाह के निकट हुआ।
पुलिस के अनुसार, हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए किंग जॉर्ज अस्पताल (केजीएच) में भर्ती कराया गया है।
विशाखापत्तनम की उपायुक्त (पुलिस) मेरी प्रशांती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मछली बंदरगाह के पास एक वेल्डिंग दुकान में गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
पुलिस ने बताया कि झुलसे हुए लोग आसपास की बस्तियों के निवासी हैं। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.