नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) यूक्रेन से करीब 600 विद्यार्थियों समेत भारतीय नागरिकों के अंतिम जत्थे को लेकर तीन निकासी उड़ानें शुक्रवार सुबह भारत पहुंचने वाली हैं। इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी।
भारत ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पहले ही 17,000 भारतीयों को वापस ला चुका है। अब इन तीनों उड़ानों के निकासी मिशन पर आखिरी उड़ानें होने की संभावना है।
घटनाक्रम से अवगत लोगों ने बताया कि यूक्रेन के सूमी शहर से निकाले गये करीब 600 भारतीय विद्यार्थी शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंच रहे हैं। इन विद्यार्थियों को ट्रेन से मध्य यूक्रेन के पोल्तवा से ल्वीव लाया गया था और फिर उन्हें पोलैंड ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि वे सूमी में फंसे हुए थे।
भारत रोमानिया , पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्दोवा से अपने नागरिकों को वापस ला रहा है, ये लोग यूक्रेन से की स्थल सीमाओं से इन देशों में पहुंचे थे।
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.