अगरतला, तीन अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के एक गांव से तीन हाथी दांत जब्त किए गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार शाम सोनापुर गांव में अयूब अली के मकान पर छापा मारा था।
कैलाशहर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जयंत कर्माकर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘तलाशी के दौरान पुलिस को तीन हाथी दांत मिले। हम मकान के मालिक को गिरफ्तार नहीं कर सके क्योंकि वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग गया था।’’
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
सहायक वन्यजीव अधिकारी शुभांकर दास ने कहा कि ये दांत वयस्क हाथियों के नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि अली को ये दांत कैसे मिले।’’
उन्होंने कहा कि वन विभाग पुलिस के साथ मिलकर मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
भाषा शोभना जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.